आखिर कनाडा के पीएम की मुलाकात क्यो रास नहीं आ रही मोदी को?
विश्व के तकरीबन सभी देशो में जाकर बसे है । कनाडा एक एसा ही देश हे जहा भारतीयो की संख्या अधिक है। विशेषकर पंजाब के शीख समुदाय के लोगो के लीये कनाडा एक प्रिय देश है। अन्य राज्यो के नागरिक भी कनाडा में बसे हुए है ओर एक सूचना के अनुसार कनाडा में करीब सवा लाख भारतीय हरसाल जाते है। ईजरायेल ओऱ जापान में इतने भारतीय नहीं हे जितने कनाडा