आग में खाक हुए कपड़ों के गोदाम से दो शव बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 29 मुंबई साकी नाका में लगी आग में खाक हुए कपड़ों के एक गोदाम के भीतर से दो शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन 10) पीयूष गोयल ने बताया कि आरती लालजी जयसवाल (25) और पीयूष धीरज कटाड़िया (42) का शव शनिवार तड़के गोदाम के भीतर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल