आजमगढ़:मीटर बाईपास से बिजली चोरी, छह के खिलाफ मुकदमा
(जीएनएस) आजमगढ़। उमसभरी गर्मी में कूलर व एसी चलने से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। इससे आम पब्लिक परेशान है तो वहीं बढ़ते फाल्ट के कारण विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। उपखंड के अधिशासी अभियंता अमित पोपले के नेतृत्व में जेई निखिल शेखर सिंह द्वारा लाइनमैनों के साथ मिर्चा मंडी रोड सहित कस्बा में चेकिग की दी।