आजादी के बाद 70 के दशक में पडरौना बस स्टेशन का निर्माण हुआ: बदहाली से गुजर रहा है
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का सबसे पुराना रोडवेज बस स्टेशन पडरौना बदहाल है। स्टेशन परिसर में सुविधाओं का टोटा है। पिछले डेढ महीना से स्टेशन परिसर में पानी भरने के कारण टापू बना हुआ है। इसके कारण बस चालक स्टेशन के गेट व मेन हाइवे सड़क पर बसों को खड़ा कर सवारी भरते हैं। इससे शहर में आए दिन जाम की समस्या पैदा होती है। वहीं बसे