आजाद भारत कें 1.84 करोड़ गुलाम और 12 करोड़ बेरोजगार
दुनिया भर में चार करोड़ गुलामों में से भारत में इसकी संख्या 1.84 करोड़ होना वाकई शर्मनाक आकड़ा है। अगर इस संख्या के कई व्यक्तिगत कारण होने का उल्लेख कर हम धैर्य धारण कर ले तो दूसरे चौकाने वाले आकड़े ऐसे है जो भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनने में रोकने में सबसे बड़ा रोड़ा है। हम बाॅत कर रहे सुरसा जैसा मुंह फैलाती बेरोजगारी के आकड़ों की