आज की बैठक में शराब को जी.एस.टी. के दायरे में लाने पर होगा फैसला
(जी.एन.एस) ता.09 नई दिल्ली वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) परिषद शनिवार को होने वाली बैठक में शराब को जी.एस.टी. के दायरे में लाने की दिशा में पहला कदम उठा सकती है। अगर आम राय बनती है तो राज्यों की ओर से प्रतिरोध के बावजूद अल्कोहल युक्त पेय बनाने में इस्तेमाल होने वाले एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ई.एन.ए.) या ‘मानव के उपयोग वाले अल्कोहल’ को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जा सकता