आज नहीं तो कल मैं बनूंगा बॉलिवुड का सुपरस्टार: हिमेश रेशमिया
(जी.एन.एस) ता.22 मुंबई प्रड्यूसर और ऐक्टर हिमेश रेशमिया एक बार फिर से तैयार हैं अपनी अगली रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘हैपी हार्डी एंड हीर’ के साथ। हिमेश कहते हैं कि हर किसी का समय आता है और एक न एक दिन कोई ऐसा फ्राइडे आएगा, जब उनकी फिल्म की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होगी। हिमेश अब तक की अपनी जर्नी को उल्टी बताते हुए कहते