आज रामपुर के उत्सव पैलेस में सजेगी सुर सम्राट ओसमान मीर,की महफ़िल
रामपुर | रामपुर सांस्कृतिक साहित्यिक मंच रामपुर के तत्वाधान में विश्व विख्यात सुर सम्राट ओसमान मीर द्वारा भजन गजल गीत की भव्य प्रस्तुति आज17 सितंबर शनिवार को उत्सव पैलेस कोसी मंदिर रोड पर रात्रि 7:00 बजे प्रारंभ की जाएगी ।उत्सव पैलेस में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया है। उक्त कार्यक्रम पूर्व में श्री आदर्श रामलीला मैदान में प्रस्तावित था लेकिन बारिश की संभावनाओं