आज से खुले विश्वप्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल ‘हेमकुंड साहिब’ के कपाट
(जी.एन.एस) ता.01गोपेश्वरउच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल ‘हेमकुंड साहिब’ के कपाट शीतकालीन अवकाश के बाद शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। 9:15 मिनट पर गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारे की अगुवाई में दरबार साहिब में लाया गया। इसके बाद 10 बजे सुखमणि का पाठ किया गया। गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का जत्था देर शाम घांघरिया पहुंचा। पहले जत्थे में