आज ही के दिन यानी 17 दिसंबर को 1927 में क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु ने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था
(GNS),17 भारत की आजादी के सपने के लिए कई भारतीय वीर सुपूतों ने अपनी जान दे दी. बेशक स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी पाने के तरीके अलग-अलग थे. लेकिन सबका मकसद एक ही था- संपूर्ण आजादी. ऐसे ही भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय थे.लाला लाजपत राय की मौत की वजह 1927 में साइमन कमीशन का विरोध करने पर उन्हें पड़ी लाठियों की चोट रही. उनकी मौत से