आतंकियों से निजात चाहते हैं कश्मीर के विद्यार्थी और व्यापारी
(जी.एन.एस) ता. 24 श्रीनगर वादी में अलगाववादियों की ओर से जबरन बंद कराने से दुकानदार, सेब व्यापारी व विद्यार्थी सब प्रभावित हो रहे हैं। इस समय कश्मीर में मात्र 30 हजार टन ही सेब बाजार में उतरा है, जबकि पिछले साल सितंबर के पहले पखवाड़े के समाप्त होने तक 80 हजार टन सेब बाजार में पहुंच गया था। सेब व्यापारी और बागवानी विभाग के अधिकारी इस कमी के लिए आतंकियों