आतंकियों से मुठभेड़ में घायल बेटे की वीरता पर पिता को गर्व
(जी.एन.एस) ता. 02 देहरादून कश्मीर में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और आकिब खान को ढेर करने वाली टीम में शामिल मेजर रोहित शुक्ला के जख्मी होने की खबर से उनके पिता एडवोकेट ज्ञान शुक्ला चिंतित नहीं हैं। वह कहते हैं मैं खुश हूं कि रोहित ने देश के दुश्मनों का सफाया किया। वह सिर्फ मेरा ही नहीं, देश का भी बेटा है और देश उसके साथ है। देहरादून