आतंकी हमले में साहिबगंज का जवान बृज किशोर यादव शहीद
(जी.एन.एस) ता 03 साहिबगंज जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह हुए आतंकी हमले में साहिबगंज के बीएसएफ के एएसआई बृज किशोर यादव शहीद हो गए। बृज किशोर यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार सदमे में है। पत्नी लिपि यादव अपनी दो बेटियों व परिवार के सदस्यों के साथ बिलख रही है।बृज किशोर यादव मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के कमलपुर के