आधार और एटीएम नंबर बताएं तो निकल सकते है खाते से पैसे
(जी.एन.एस) ता. 25 रांची साइबर अपराधियों ने पंडरा के व्यवसायी नरेश साव के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है। इसे लेकर नरेश साव ने पंडरा ओपी में मामला दर्ज कराया है। नरेश साव ने पुलिस को बताया कि दिन के करीब 12.30 बजे मोबाइल नंबर 8877005195 से कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि आपका खाता बंद होने