आनंद विहार और रांची के बीच विशेष रेलगाडी चलेगी
उत्तर रेलवे ने आनंद विहार और रांची के बीच विशेष रेलगाडी चलाने का फैसला किया है। जिसमें गाड़ी नंबर 08617/08618 रॉंची-आनंद विहार टर्मिनल-रॉंची स्पेशल रेलगाड़ी (18 फेरे) 08617 रॉंची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी (09 फेरे) रेलगाड़ी दिनांक 04.11.2017 से लेकर 30.12.2017 तक रॉंची से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। वापसी दिशा में 08618 आनंद विहार टर्मिनल-रॉंची स्पेशल रेलगाड़ी (