आनलाईन राशन कार्ड बनाने का काम शुरू: मनीषा मेहरा
(जी.एन.एस) ता. 23 सोनीपत जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि निदेशक खाद्य एवं पूर्ति विभाग दरा जारी पत्र के अनुसार सभी श्रेणियों के राशन कार्ड आनलाईन राशनकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से जारी किए जाएंगे। राशनकार्ड हेतू कोई भी आवेदन मैनुवली व आफलाईन नहीं लिया जाएगा। राशनकार्ड तैयार करने के सेंटर पर आवेदन डाटा इंट्री आपरेटर द्वारा आनलाईन डिजीटाईज किए जाएंगे तथा लाभार्थी नए राशनकार्ड हेतू