आपदा के बाद पहली बार दिखी होली की रंगत
(जी.एन.एस.) ता 2 रूद्रप्रयाग। आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग ज़िले में पांच साल बाद होली की धूम देखने को मिली है। साल 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद जिले में बड़े समारोह महज़ औपचारिकता जैसे ही नजड़र आते थे। इस बार लगा कि अंततः रुद्रप्रयाग 2013 की आपदा की छाया से बाहर निकल आया है। इस बार रुद्रप्रयाग वासियों ने पूरी खुशी के साथ होली का त्यौहार मनाया और रंगों से सरोबार