आपसी सहमति से निपटाओ मसले, अन्यथा केंद्र निपटाना जानता है : शाह
(जी.एन.एस) ता. 21 चंडीगढ़ नॉर्थ जोन काऊंसिल की 29वीं मीटिंग में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के जो भी आपसी मसले थे, उनमें से कुछ पर ही सहमति बन पाई। ज्यादातर मसले राज्यों की आपसी सहमति न मिल पाने की वजह से लटके ही रह गए। चंडीगढ़ को आऊटर रिंग रोड बनाकर ट्रैफिक कंजेशन से बचाने का मसला ठंडे बस्ते में पड़ गया। इसे उठाया तो गया लेकिन इस पर कोई