आप पार्टी के विधायक को कहा कि पुलिस के दावों खि़लाफ़ कोई सबूत है तो पेश करें-राणा गुरजीत
(जी.एन.एस) ता. 16 चंडीगढ़ टारगेट कीलिंग के मामलों में एक यू.के नागरिक की गिरफ़्तारी पर संदेह करने के लिए ‘आप’ पार्टी के नेता कंवर संधू को पंजाब के बिजली और सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत ने आड़े हाथों लिया है। राणा ने कहा है कि ऐसा कंवर संधू द्वारा अपने निजी फायदों के लिए किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कंवर संधू द्वारा पंजाब पुलिस की अनावश्यक अलोचना की जा रही