आफत: बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा व्यक्ति
(जी.एन.एस) ता. 16 चम्बा चम्बा के जडेरा क्षेत्र के सुराल रोड पर बर्फ पर पैर फिसलने से एक व्यक्ति खाई में गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मैडीकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे टांडा रैफर कर दिया है। 35 वर्षीय मदन कुमार पुत्र देवो निवासी गांव लदियारा जडेरा पंडित का काम करते हैं। रविवार को वह पटिंयू