आभूषण में जड़ने से पहले से ही हो सकती है हीरे की परख
(जी.एन.एस) ता. 17 इंदौर शहर में हीरों की गुणवत्ता जांच को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द थमता नजर नहीं आ रहा है। सराफा एसोसिएशन ने लगातार दूसरे दिन भी हीरों की कथित जांच प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई। उधर, हीरों की जांच से जुड़े विशेषज्ञ का कहना है कि आभूषण में जड़े हीरों की जांच संभव नहीं है। हीरे को जब तक 360 डिग्री एंगल से नहीं परखा जाए,