आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का चौथा गाना “तुर कलेयां” हुआ रिलीज
(जी.एन.एस) ता. 15मुंबईफिल्म लाल सिंह चड्ढा का मोस्ट अवेटेड गाना “तुर कलेयां” रिलीज हो गया है। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके मोटिवेशनल लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म के इस खूबसूरत गानें को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने अपनी आवाज के जादू से सजाया हैं। ‘तुर कलेयां’ एक खूबसूरत गाना है जो लाल सिंह चड्ढा की भावना का प्रतीक है। यह गाना बेहतर