आयरन ओर की कमी से चीन लाचार, रिजर्व भंडार खोलने के बावजूद कीमतों पर नियंत्रण नहीं
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली मैटल्स की मांग के कारण आसमान छू रहे मैटल्स के भाव को कम करने के लिए एक के बाद एक पैंतरे अपना रहा है लेकिन उसके पैंतरे लगातार फेल हो रहे हैं। देश में आयरन ओर की कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए ट्रेडर्स पर शिकंजा कसने के बाद अब लाचार हुए चीन ने अपने रिजर्व मैटल्स को बाजार में बेचने का ऐलान किया है