आया था ताला ठीक करने, लूट ले गया जूलरी
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली महिला ने गली में घूम रहे ताला चाबी बनाने वाले शख्स को अलमारी के दरवाजे का लीवर ठीक करने के लिए घर बुला लिया। ताला चाबी बनाने वाला शख्स महिला की आंखों में धूल झौंककर अलमारी में रखी सोने और डायमंड की जूलरी चोरी करके ले गया। चोरी हुई जूलरी की कीमत 5-6 लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर