आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से चलेगा विशेष अभियान
(जीएनएस) जालौन: जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए 26 जुलाई से नौ अगस्त तक विशेष पखवाड़ा चलाया जाएगा । इस पखवाड़े में बचे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में पंचायती राज और निकाय के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत