आयोग की याचिका पर सरकार का जवाब- 12 मई तक तय कर लेंगे चुनाव कार्यक्रम
(जी.एन.एस.) ता. 11 देहारादून। उत्तराखंड में तय सीमा के अंदर निकाय चुनाव न कराने के विरुद्ध दायर राज्य चुनाव आयोग की याचिका में राज्य सरकार की तरफ से आयोग के अधिवक्ता सजंय भट्ट को जवाब रिसीव कराया। अपने जवाब में राज्य सरकार ने कहा है कि वे निकयों का परिसीमन 24 अप्रैल तक कर लेंगे। 11 मई तक सीटों पर आरक्षण का कार्य तय कर और 12 मई को चुनाव