आरटीआई की सूचना पर, गैर मान्यता प्राप्त 14 स्कूल हुए बन्द
लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान की नोटिस पर सुनील कुमार डबराल खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्दौर, बिजनौर आयोग में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि मो. आफाक मन्सूर के शिकायत के सम्बन्ध में 14 (चैदह) गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द करा दिया गया है। इनमें बी.आर.अम्बेडकर मिलक गगोडा जट, मधुर पब्लिक स्कूल धनौरी डल्लू, जय ज्वाला पब्लिक स्कूल सिरधनी वंगर, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हल्दौर, लाला परमात्मा शरण पा.स्कूल अठ्ठा, बाबा