आरसीए ब्ल्यू और शिवशक्ति क्लब ने जीते क्रिकेट मैच
(जी.एन.एस) ता 22 देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में आरसीए ब्ल्यू ने यूनिटी क्लब को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में शिवशक्ति क्लब ने एसएसबी क्लब को 20 रन से पराजित किया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में यूनिटी क्लब और आरसीए ब्ल्यू के बीच मैच खेला गया। यूनिटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जसबीर सिंह (11), रजत शर्मा (13),