आर्थिक आंकडों और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
(जी.एन.एस) ता. 11 मुंबई बीते सप्ताह तेज गिरावट झेलने वाले घरेलू शेयर बाजार को आगामी सप्ताह कई मोर्चे पर दबाव का सामना करना होगा। आर्थिक आंकड़े और वैश्विक रुख के अलावा कच्चे तेल की कीमतों का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। गत सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 739.80 अंक यानी 2.17 प्रतिशत लुढ़ककर 33,307.14 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231.50 अंक यानी 2.21 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 10,226.85 अंक