आर्थिक स्थिति और ऑटो सैक्टर स्लोडाऊन पर बोले SBI चेयरमैन, सिस्टम में नकदी बढ़ानी पड़ेगी
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली स्टेट बैंक आफ इंडिया (एस.बी.आई.) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आर्थिक स्थिति और ऑटो सैक्टर के स्लोडाऊन पर कहा है कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए हमें क्रैडिट फ्लो बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि आर्थिकता में यह ठहराव ग्रामीण क्षेत्रों से मांग में कमी के चलते है और मांग में सुधार के साथ आर्थिकता में सुधार आएगा। लेह में आर्मी को नई एम्बूलैंस