आर्मी चीफ: यदि संसद कहेंगी तो PoK के सामने लिया जाएगा एक्शन
(जी.एन.एस) ता. 11 नई दिल्ही भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि अगर संसद चाहे तो पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर भी कार्रवाई करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा, यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है। अगर संसद ने कहा कि वो क्षेत्र (पीओके) भी हमारा होना चाहिए और हमें उस आशय के आदेश दे तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई