आलिया भट्ट ने बता दिया, 90 साल की हो जाने पर उन्हें क्या चाहिए
(जी.एन.एस) ता 10 मुंबई आलिया भट्ट हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं और बन भी गईं। वो चाहती हैं कि अपनी आख़िरी सांस तक वो सिर्फ फिल्मों में ही काम करती रहें। आलिया कहती हैं कि उनकी चाहत है कि वह जब 90 साल की भी हो जायें, तो फिल्मों के सेट पर ही जाया करें और उनकी मौत किसी फिल्म के सेट पर हो। ऐसा होगा तो वह