आलू, प्याज के बाद दूध भी हुआ मंहगा!
नई दिल्ली। प्याज, आलू अन्य सब्जी की कीमतों में लगी बढ़ोत्तरी की आग के बाद दिल्ली और एनसीआर में दूध भी मंहगा हो गया है। दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने दूध के नए दाम जारी कर दिए हैं। नई कीमतों के तहत अब 1 लीटर के बल्क वेंडेड मिल्क (Token Milk) के लिए ग्राहक को 42 रुपए देना होंगे, पूर्व में यह