आशा भोसले की पोती ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और युवा चाहते हैं कि मेलोडी क्वीन सूट का पालन करें। इस समय जब लोग लॉकडाउन में हैं और अपने रचनात्मक पक्षों को सामने ला रहे हैं, आशा बच्चों को ‘स्थिति के अनुकूल होने’ से प्रभावित है। आशा ने ट्वीट किया, “होम अरेस्ट के इन दिनों में, यह देखना दिलचस्प है