आसमान में आमने-सामने आए इंडिगो के दो विमान, 328 यात्री थे सवार
(जी.एन.एस) ता. 12 बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ी दुर्घटना होते-होत बच गई। इंडिगो के दो विमान आसमान में आमने-सामने आ गए। इनमें से एक विमान का संचालन कोयंबटूर-हैदराबाद के बीच था तो दूसरे का बेंगलुरु-कोच्चि के बीच। यह दुर्घटना मंगलवार को टल गई, जिस बारे में गुरुवार को बयान जारी कर जानकारी दी गई। 10 जुलाई के दिन बेंगलुरु के आसमान के ऊपर उड़ान भर रहे 2