आसाराम के रेप केस में गवाह पर सरपंच परिवार बना रहा गवाही न देने का दबाव
(जी.एन.एस) ता. 02 पानीपत आसराम के रेप केस के अहम गवाह महेंद्र चावला ने सनौली सरपंच के परिजनों पर गवाही न देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। चावाला के समर्थन में जन आवाज सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष व मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर भी आए हैं। चावला ने कहा सरपंच का परिवार उसे आसाराम केस में गवाही देने से रोकने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहा है। चावला ने