आस्ट्रेलियन ओपन : कियांग वांग ने सेरेना विलियम्स को हराया
(जी.एन.एस) ता.24 मेलबर्न सात बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं। सेरेना को चीन की वर्ल्ड नम्बर-29 कियांग वांग ने हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया। अपने 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए प्रयासरत विलियम्स को तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-7 (7-2), 5-7 से हार मिली। यह मुकाबला दो घंटे 40 मिनट चला। वांग पहली बार