आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने से 90 घर नष्ट
(जी.एन.एस) ता.19 कैनबरा दक्षिणपूर्वी आस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्सों में सप्ताहांत में जंगलों में आग लगने से 90 घर और अन्य संपत्तियां नष्ट हो गईं। टाथरा में आग लगने से लगभग 70 घर नष्ट हो गए। न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के मुताबिक, इस घटना में एक स्वयंसेवी दमकलकर्मी घायल हो गया जबकि श्वास के साथ धुंआ शरीर में जाने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अभी तक किसी