आहार विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर बोलीं- पति नहीं, ये होता है हरेक का लाइफ पार्टनर
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली आहार विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर ने सलाह दी है कि लोग डिनर में सलाद और सूप लेना बंद कर दें. उन्होंने कहा कि डिनर में हर हाल में चावल लें. वह चाहे दाल चावल हो, दही चावल, कढ़ी चावल हो या खिचड़ी. शरीर के लिए चावल जरूरी है. इस बात को समझाने के लिए उन्होंने एक व्यंग्यात्मक उदाहरण दिया. रुजुता दिवेकर ने कहा कि हर औरतें