इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया-ए की शर्मनाक हार, रहाणे-मुरली फेल
(जी.एन.एस) ता. 20 वोरसेस्टर इंडिया-ए के बल्लेबाजों की विदेशी हालात में लाल गेंद के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई, जिससे इंग्लैंड लायंस ने इकलौते अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम को 254 रन से रौंद दिया। इंग्लैंड लायंस के 421 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 11 रन से की और आखिरकार टीम दूसरी पारी में 44