इंजीनियर रशीद और आईएएस शाह फैसल ने मिलाया हाथ, अब साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
(जी.एन.एस) ता.18 श्रीनगर इंजीनियर रशीद अवामी इतिहाद पार्टी और शाह फैसल की पीपुल्स मूवमेंट ने हाथ मिला लिया है। दोनों मिलकर अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को आईएएस टॉपर शाह फैसल और इंजीनियर रशीद ने इस बात की घोषणा की है।प्रेस क्लब श्रीनगर में दौरान शाह फैसल ने कहा, हम उस समय एक साथ आए हैं जब राज्य को हमारी जरूरत है। हमने पीपुल्स यूनाइटेड फ्रंट बनाय है। उन्होंने कहा