इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में परफॉर्म करेंगे बॉबी देओल, रितेश और जेनेलिया देशमुख
(जी.एन.एस) ता. 16 मुंबई पंजाब लायंस के सेलिब्रिटी एंबेसडर बॉबी देओल और मुंबई वॉरियर्स के रितेश और जेनेलिया देशमुख म्यूजिक रियलिटी शो “इंडियन प्रो म्यूजिक लीग” में अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए उपस्थित होंगे। इस शो का ग्रैंड फिनाले 18 जुलाई को है। रितेश और जेनेलिया “दिल में बजी गिटार” और “धगला लगली” पर नृत्य करेंगे, जबकि बॉबी “दुनिया हसीनों का मेला” पर थिरकेंगे। बॉबी ने जी टीवी