इंडियाज फर्स्ट चिल्ड्रंस लिटरेचर फेस्टिवल, बच्चों ने जीता श्रोताओं का दिल
(जी.एन.एस) ता 18 जयपुर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आज शाम रॉयस्टेन एबेल द्वारा प्रस्तुत ’मांगणियार क्लासरूम’ में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में 8 से 15 वर्ष के 40 मांगणियार बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से भारत के प्रथम चिल्ड्रंस लिटरेचर फेस्टिवल ‘बुकरू‘ का शुभारम्भ किया। ‘बुकरू‘ का आयोजन जेकेके में 18 नवम्बर और 19 नवम्बर को किया जाएगा।