इंडोनेशिया में खोली गई पहली हिंदू यूनिवर्सिटी ‘सुग्रीव’
(जी.एन.एस) ता.04 (जी.एन.एस) ता.04 जकार्ता धर्म को लेकर भारत में काफी सियासत होती है। हर दिन हिन्दू-मुस्लिम को लेकर कई मामले देखने-सुनने को मिलता है। लेकिन इंडोनेशिया ने एक मिशाल कायम की है। इंडोनेशिया में देश की पहली हिन्दू यूनिवर्सिटी खोली गई है। इस विश्वविद्यालय का नाम सुग्रीव रखा गया है। यह यूनिवर्सिटी बाली के डेनपासार में स्थित है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ‘जोकोवी’ ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत हिंदू