इंसानियत व सांप्रदायिक सौहार्द की एक और मिसाल
(जी.एन.एस) ता. 16 साहेबगंज एलसी रोड साहिबगंज (झारखंड) के रहने वाले अख्तर अली ने इंसानियत व सांप्रदायिक सौहार्द की वह मिसाल पेश की, जिसे हर ओर सराहा जा रहा है। उन्होंने अपने घर काम करने वाले व परिवार में सबके चहेते के निधन पर हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार किया। उसे मुखाग्नि भी दी। एलसी रोड से मुनीलाल श्मशान घाट तक गई शव यात्रा में मुस्लिम परिवारों के सदस्यों