इच्छा मृत्यु की माग को लेकर मां-बेटी अनशन पर
(जी.एन.एस.) ता 11 कानपुर। नौबस्ता के शकराचार्य नगर में रहने वाली मस्कुलर डिस्ट्राफी से पीड़ित मां-बेटी ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। दोनों ने एक बार फिर समुचित इलाज कराने और माग न पूरी होने की स्थिति में इच्छा मृत्यु मांगी है। दोनों ने घर में व्यापारियों के साथ अनशन शुरू किया है। पीड़िता अनामिका मिश्रा का कहना है कि वर्ष 2014 और 2016 में समुचित इलाज न होने