इजराइली सेना ने जर्मन टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक को निर्वस्त्र कर परेड निकालने वाले हमास के आतंकी को मौत के घाट उतार दिया
(GNS),19 इजराइली सेना ने जर्मन टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक को निर्वस्त्र कर परेड निकालने वाले हमास के आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है. हमास के लड़ाकों ने उसके साथ जो सलूक किया था, वह भयावह से भी भयावह था. सात अक्टूबर की जंग के बाद हमास के आतंकियों ने उसे अगवा कर लिया. फिर उसे गाजा ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया. इसके बाद उसके साथ खूब