इजराइल के कुल 58 बंधक रिहा, 17 थाईलैंड के नागरिक
(GNS),27 इजराइल हमास युद्ध के बीच चार दिवसीय युद्धविराम का आज आखिरी दिन है. हमास इजराइली बंधकों के आखिरी जत्थे को रिहा करेगा. बीते दिन हमास ने 17 बंधकों को रिहा किया था. इनमें 13 इजराइली, तीन थाई और एक रूसी नागरिक शामिल हैं. गाजा से बंधकों को मिस्र के रास्ते इजराइल को सौंपा जा रहा है. हमास ने अब तक 40 इजराइली बंधकों को रिहा किया है. इनके अलावा