इजराइल के हमले से अब स्कूल भी अछूता नहीं, 50 लोगों की मौत
(GNS),19 इजराइल आम नागरिकों से लेकर अस्पताल तक पर बमबारी कर रहा है. सैकड़ों घरों को जमींदोज कर दिया है. शहर में तबाही मचा दी है. इजराइल के हमले से अब स्कूल भी अछूता नहीं है. उत्तरी गाजा स्थित जबल्या शरणार्थी कैंप स्थित दो स्कूलों पर हमला किया है, जिसमें कमोबेश 50 लोगों की मौत हो गई. हैरानी की बात है कि स्कूल का संचालन यूनाइटेड नेशन कर रहा था.