इजराइल ने वर्ल्ड एक्सपो 2030 की मेजबानी में सऊदी अरब का सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया
(GNS),28 हमास से जारी जंग के बीच इजराइल ने सऊदी अरब को बड़ा झटका दिया है. इजराइल ने वर्ल्ड एक्सपो 2030 की मेजबानी में सऊदी अरब का सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है. दरअसल, गाजा में जारी जंग को लेकर सऊदी ने इजराइल की काफी आलोचना की थी. इसके साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल पर हथियार प्रतिंबध लगाने का भी आह्वान किया था.इस आलोचना के बाद इजराइल